दिल्ली और बागपत के अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद अलर्ट मोड पर आया जालौन का फायर और स्वास्थ्य विभाग

रिपोर्ट – माजिद अरमान

उत्तर प्रदेश –  जालौन में दिल्ली और बागपत के अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद जालौन का फायर और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है जिसमे स्वास्थ्य विभाग ने कड़े निर्देश दिये है।

स्वास्थ्य विभाग ने सख्त आदेश

बता दें कि दिल्ली और बागपत के अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद जालौन का फायर और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है | जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने सख्त आदेश देते हुये बताया कि अगर कोई भी नर्सिंग होम मानक विहीन पाये जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई  की जायेगी ।

मानक विहीन चल रहे नर्सिंग होम

वहीं जालौन के उरई नगर में कई प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल संचालित है, जिसमें मरीजों का इलाज चल रहा है पर कई ऐसे भी नर्सिंग होम है जो मानक विहीन चल रहे हैं | जहां एनओसी के साथ-साथ मानकों के हिसाब से भी अस्पताल नहीं चल रहे है।

फायर की एनओसी के बिना चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल

सूत्रों की माने तो ऐसे कई प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल चल रहें जिनमें फायर की एनओसी नहीं है| इसके साथ ही हॉस्पिटल प्रशासन मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट जिससे आग से बचने के नाम पर फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर के भरोसे बैठे हैं | वहीं आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर को बिना मानकों के संचालित किया जा रहा है |

About Post Author