दिल्ली धमाके से जुड़े संदिग्ध सुहेल मामले में तेज हुई जांच, गुजरात ATS ने लखीमपुर खीरी में घर की छानबीन की

KNEWS DESK- दिल्ली धमाके से पहले गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के मामले में जांच का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को गुजरात ATS की छह सदस्यीय टीम यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही कस्बे पहुंची, जहां उसने सुहेल के घर में लगभग डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान ATS को घर से कलमा लिखा काला कपड़ा, कुछ धार्मिक साहित्य, और सुहेल के कुछ गर्म कपड़े मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, टीम ने सुहेल के परिवार की महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ की। पूछताछ का दायरा इन बिंदुओं पर केंद्रित रहा- सुहेल की पढ़ाई और मौलाना प्रशिक्षण, उसके संपर्क, पिछले महीनों में उसके व्यवहार में आए बदलाव, संदिग्ध गतिविधियाँ और यात्रा रिकॉर्ड। इसके अलावा घर में मिले दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी जांच की गई।

ATS टीम के पहुंचने की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने किसी को भी घर के पास नहीं आने दिया। पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस सतर्कता के साथ ATS की टीम की सहायता करती रही।

लखीमपुर खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि गुजरात ATS की टीम ने परिजनों से बातचीत की है, लेकिन पूछताछ में क्या सामने आया, इसकी जानकारी टीम ने साझा नहीं की। सिंगाही के वार्ड नंबर 1 निवासी सुहेल खान, ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा है। तीन वर्ष पहले वह मुजफ्फरनगर में हाफिज की पढ़ाई के लिए गया था। बताया जा रहा है कि सुहेल 15 दिन पहले गुजरात गया था, जहां 8 नवंबर को गुजरात ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और माना जा रहा है कि उसकी गतिविधियाँ दिल्ली धमाके से जुड़े नेटवर्क से मेल खाती हैं। जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद अब यह मामला और गंभीर मोड़ ले चुका है, और आने वाले दिनों में सुहेल के नेटवर्क और संपर्कों पर एजेंसियों का फोकस और बढ़ने की संभावना है।