कन्नौज में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा आया सामने, न्याय के लिये आए बुजुर्ग का जमीन पर बैठे वीडियो वायरल

रिपोर्ट – सीबू सैनी 

उत्तर प्रदेश – कन्नौज में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। यहां सदर कोतवाली में फरियाद लेकर आये पिता पुत्र घंटों जमीन पर बैठे रहे, लेकिन किसी ने उनकी तरफ देखा तक नहीं। कोतवाल जेपी शर्मा अपने केबिन में बैठे रहे और कोतवाली के दरोगा भी निकले, लेकिन न तो किसी ने उनको कुर्सी पर बैठाया ओर न फरियाद सुनी।

जमीन पर बैठे बुजुर्ग और उसके पुत्र का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि कन्नौज में न्याय के लिये जमीन पर बैठे बुजुर्ग और उसके पुत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी की मित्र पुलिस के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर ऐसा क्या खाकी का घमंड की अपनी फरियाद लेकर आने वालों को किसी ने जमीन से उठाकर कुर्सी पर बैठाने की जहमत तक नहीं उठायी। पुलिस के आलाधिकारी और सरकार लगातार पुलिस से आमजन से मिलनसार होने के निर्देश दे रहे हैं।

सदर कोतवाली पुलिस का संवेदनहीन चेहरा

एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद पुलिस और पब्लिक के अच्छे रिश्ते के लिये समर कैंप का आयोजन करवा रहे हैं। ऐसे में सदर कोतवाली पुलिस का संवेदनहीन चेहरा कहीं न कहीं अफसरों और सरकार के मुंह पर तमाचा मार रहा है। देखना होगा की वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

About Post Author