होली से पहले महंगाई की मार,रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50रुपये की हुई बढ़ोतरी,देश की राजधानी में होगें ये रेट

केन्यूज डेस्क:होली से पहले राजधानी दिल्ली में लोगों को एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है,बुधवार 1मार्च 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में पचास रुपये की बढ़ोतरी की गई है,पहले दिल्ली के लोगोंं को गैस सिर्फ 1053 में मिलती थी,मगर बुधवार से दिल्ली की जनता को रसोई गैस के लिए 1103 रुपये चुकाने होगें,

 

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार कमर्शियल LPG  सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये बढ़ाए गए है, दिल्ली में अब से कमर्शियल सिलेंडर  की कीमत 2119.50 रुपये हो गई है, आज से लागू होगें नए रेट

इससे पहले जुलाई में बढ़े थे रेट

इससे पहले तेल कंपन‍ियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, उस समय भी कंपन‍ियों ने स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी जिससे रसोई गैस सिलेंडर बढ़कर 1053 रुपए का हो गया था, इससे पहले साल 2022 में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर करीब 154 रुपए महंगा हुआ था, वहीं, ठीक इसके विपरीत 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 357 रुपए सस्ता हुआ था, इस दौरान 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए, इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और 6 बार महंगा हुआ,

About Post Author