KNEWS DESK- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने न केवल हत्या की पूरी साजिश रची, बल्कि अपने प्रेमी राज कुशवाह को 5 लाख रुपये देकर पिस्टल खरीदने के लिए भी भेजा था। यह रकम खुद सोनम ने ही राज को दी थी। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सोनम द्वारा राजा को मारने की नीयत कोई अचानक पैदा नहीं हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने राजा की हत्या के तीन अलग-अलग प्लान तैयार किए थे:
-
पहला प्लान: गोली मारकर हत्या – इसके लिए राज कुशवाह को पिस्टल दी गई थी।
-
दूसरा प्लान: सेल्फी के बहाने खाई में धक्का देकर मारना – यह भी विफल रहा।
-
तीसरा प्लान: धारदार हथियार से हमला – इसी योजना को अंजाम दिया गया।
आखिरी और सबसे खतरनाक प्लान को अंजाम देने के लिए सोनम ने अपने तीन साथियों – आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान की मदद ली। इन तीनों ने राजा पर हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी, जबकि सोनम वहीं मौजूद रहकर चिल्ला-चिल्ला कर कहती रही, “मार डालो इसे!“
हत्या के बाद सोनम ने राजा के पर्स से पैसे, सोने की चेन और अंगूठी निकाल ली और तीनों हत्यारों के साथ वहां से फरार हो गई। राजा की लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
शिलॉन्ग पुलिस की विशेष टीम ने पूरे मामले की जांच में महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो खंगाले हैं। खासतौर पर एक ब्लॉगर देव सिंह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से जांच को नई दिशा मिली है। 16 मई के वीडियो में सोनम सफेद टी-शर्ट पहने राजा के आगे पहाड़ी चढ़ती दिख रही है। दूसरे वीडियो में तीनों आरोपी – आनंद, आकाश और विशाल – रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए। सोनम की वही सफेद टी-शर्ट घटनास्थल के पास बरामद हुई है। इस टी-शर्ट और एक पॉलीथिन बैग की जांच चल रही है।
जांच में खुलासा हुआ है कि राजा और सोनम के पास कुल चार मोबाइल फोन थे। राजा का फोन सोनम ने तोड़कर फेंक दिया, जबकि अपने तीनों मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं सौंपे हैं। माना जा रहा है कि इन मोबाइल्स में हत्या से जुड़े कई अहम सुराग हो सकते हैं। हत्या के बाद सोनम ने 7 जून की रात आत्मसमर्पण किया। अब वह पुलिस रिमांड में है, जबकि उसके साथ जुड़े पांचों आरोपियों पर कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस प्रेम-हत्या कांड के पीछे का पूरा नेटवर्क और मकसद जल्द उजागर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हिना खान ने इंटरनेशनल योग डे पर शेयर की समंदर किनारे किया योग, पॉजिटिव मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें