KNEWS DESK- कासगंज जनपद कासगंज की तहसील पटियाली क्षेत्र के गांव नगला असियाई के रहने वाले एक इंडियन आर्मी में तैनात जवान की बीमारी के चलते कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जवान की मौत के बाद उसके पार्थिक शव को कोलकाता से प्लेन से दिल्ली भेजा गया और दिल्ली से जवान का शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा तो परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। जवान के गांव में ही जवान को राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर अंतिम विदाई दी।
बता दें मृतक 39 वर्षीय जवान का नाम कमलेश पाल था, जो कासगंज जिले के तहसील पटियाली क्षेत्र के गांव नगला असियाई के रहने वाले थे। कमलेश इंडियन आर्मी में असम रायफल में तैनात थे और एक हफ्ते पहले उन्हे पेट में दर्द होने पर कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज़ के दौरान कमलेश की शनिवार को मौत हो गई। वहीं कमलेश की मौत की खबर मिलने से उनके घर और गांव में मातम पसर गया और मृतक जवान के शव को कोलकाता से प्लेन से दिल्ली भेजा गया। दिल्ली से आर्मी के जवान उनका शव उनके पैतृक गांव लेकर पहुंचे। जैसे ही जवान का शव गांव पहुंचा तो मृतक के परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। और फिर मृतक जवान को आर्मी के जवानों और परिवार के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अंतिम विदाई दी। और मृतक जवान के शव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।