KNEWS DESK- पुलिस का काम जनता की सेवा करना होता है लेकिन अगर कहा जाए कि आप वाकई पुलिस को कुछ रुपये देकर अपना किराये का सेवक बना देते हैं, तो क्या यकीन होगा? लेकिन यह बात सच है और दक्षिण भारतीय राज्य केरल में ऐसी व्यवस्था भी है| यहां आप सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि पुलिस थाना पर भी अपना अधिकार जमा सकते हैं| यह सब सरकार के आदेश पर हो रहा है|
सिर्फ 34 हजार रुपये के जरिये प्रतिदिन किराये पर एक पुलिस इंस्पेक्टर आपकी सुरक्षा में लग जाएगा| यही नहीं पैकेज में उनके साथ एक पुलिस का श्वान, पुलिस के आधुनिक वायरलैस उपकरण और थाना पर भी आपका राज होगा| पहले भी इसे लेकर कई बार विवाद छिड़े हैं लेकिन सरकार ने अब नया रेट कार्ड जारी कर दिया है| जिसके चलते सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के लिए प्रतिदिन 3,035 से लेकर 3,340 रुपये का भुगतान करना होगा| सिविल पुलिस अधिकारी के लिए 610 रुपये प्रतिदिन देने होंगे|
इनके अलावा पुलिस टीम में शामिल श्वान 7 हजार 280 रुपये प्रतिदिन, वायरलैस उपकरण 12 हजार 130 रुपये प्रतिदिन और पुलिस स्टेशन को 12 हजार रुपये देकर किराए पर ले सकते हैं| केरल सरकार के आदेश में इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले संभावितों में प्राइवेट पार्टियां, मनोरंजन, फिल्म शूटिंग शामिल हैं| रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश पुलिस के जवानों और पुलिस की संपत्तियों को इस तरह से किराये पर देने के चलते नैतिकता पर भी सवाल उठने लगे हैं| कहा जा रहा है कि वायरलैस सेट और बंदूकधारी पुलिस के चलते सुरक्षा संबंधी परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं| बीते साल एक कारोबारी की बेटी की शादी में 4 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसे लेकर भी काफी विवाद छिड़ा।