रिपोर्ट – शीरब चौधरी
अमरोहा – उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला बुध बाजार स्टेशन रोड ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं ने मई -जून के महीने की पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी व्यवस्था कराई|
42 डिग्री सेंटीग्रेड अत्यधिक गर्मी सभी परेशान
बता दें कि मई – जून के महीने में इंसान तो इंसान, पशु-पक्षियों का भी गर्मी से बुरा हाल है| ऐसे में ह्यूमन राइट्स पदाधिकारी ने कदम उठाया है। तापमान लगभग 42 डिग्री सेंटीग्रेड अत्यधिक गर्मी सभी परेशान हैं, जिसमें बेजुबान पशु-पक्षी जो अपनी जवान से ना पानी मांग सकते हैं ना खाना मांग सकते हैं| उनकी देखभाल के लिए ह्यूमन राइट्स हर वर्ष पेड़ों पर पानी के मग टांगने और जगह- जगह पानी की व्यवस्था करता है |
रेलवे स्टेशन और पेड़ों पर लगाए पानी के मग
इस वर्ष भी इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन और पेड़ों पर पानी के मग लगाते हुए ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एल सी गहलोत, राष्ट्रीय सचिव नवीन गर्गजी, पवन अग्रवाल जी वह अन्य ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहें।