भीषण गर्मी में इंसान तो इंसान पशु-पक्षी भी बेहाल, ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं ने पशु-पक्षियों के लिए कराई पानी की व्यवस्था

रिपोर्ट – शीरब चौधरी 

अमरोहा – उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला बुध बाजार स्टेशन रोड ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं ने मई -जून के महीने की पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी व्यवस्था कराई|

कानपुर: 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी  बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - Amrit Vichar42 डिग्री सेंटीग्रेड अत्यधिक गर्मी सभी परेशान

बता दें कि मई – जून के महीने में इंसान तो इंसान, पशु-पक्षियों का भी गर्मी से बुरा हाल है| ऐसे में ह्यूमन राइट्स पदाधिकारी ने कदम उठाया है। तापमान लगभग 42 डिग्री सेंटीग्रेड अत्यधिक गर्मी सभी परेशान हैं, जिसमें बेजुबान पशु-पक्षी जो अपनी जवान से ना पानी मांग सकते हैं ना खाना मांग सकते हैं| उनकी देखभाल के लिए ह्यूमन राइट्स हर वर्ष पेड़ों पर पानी के मग टांगने और जगह- जगह पानी की व्यवस्था करता है |

बढ़ती गर्मी में पशु-पक्षियों को बचाने के लिए शहरवासियों की सराहनीय पहल -  News18 हिंदीरेलवे स्टेशन और पेड़ों पर लगाए पानी के मग

इस वर्ष भी इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन और पेड़ों पर पानी के मग लगाते हुए ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एल सी गहलोत, राष्ट्रीय सचिव नवीन गर्गजी, पवन अग्रवाल जी वह अन्य ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहें।

About Post Author