रायबरेली में डीएम हर्षिता माथुर ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट – केशव नंद शुक्ला 

उत्तर प्रदेश – रायबरेली में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि  जिला अधिकारी ने जहां कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया| वहीं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया और 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला अधिकारी ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी को स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के संकल्प के साथ जोड़ता है।

जिला अधिकारी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करें वहीं, केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है।

About Post Author