KNEWS DESK- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा के खिलाफ दिये गए बयान पर करणी सेना में उबाल देखने को मिला। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित निवास पर बुधवार दोपहर करणी सेना के हजारों समर्थकों ने एकसाथ हमला कर दिया और घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक करणी सेना समर्थकों के द्वारा किये गये हमले को रोकने की पुलिस ने काफी कोशिश की थी पर पुलिसबल संख्या कम और समर्थकों की भीड़ हजारों में होने से पुलिस हमले को रोकने में असफल रही। पुलिस द्वारा समर्थकों को रोकने में कई पुलिस कर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना आई है।

दरअसल, सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से आक्रोशित करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुधवार दोपहर उनके आवास के बाहर पहुंच गए। इस दौरान बाहर भारी फोर्स तैनात थी। जब भीड़ ने सांसद के आवास में घुसने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से बहस हो गई। देखते ही देखते बहस झड़प में बदल गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि करणी सेना के कई सदस्य बुलडोजर से भी रामजीलाल के आवास पर पहुंचे थे। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवक पीछे के गेट से अंदर पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां आदि तोड़ दीं। जिसपर पुलिस ने लाठी चटकाईं तो युवक पुलिस से ही भिड़ गए। बवाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ इंस्पेक्टर हरीश पर्वत और अन्य पुलिसवाले भी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बवाल के बाद राज्यसभा सांसद और उनके आवास की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी है। बवाल में शामिल कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बड़ी संख्या में समर्थक बवाल करने के बाद और पुलिस की कार्रवाई को देखते ही भाग निकले। पुलिस भागे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि कल श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने में सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई थी. इसके बाद आज बवाल हो गया।
ये बयान बना बवाल का कारण
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक गद्दार थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही बाबर को भारत लाए थे।