हरदोई में थानाध्यक्ष ने लाइन मैन का काटा चालान तो गुस्साए लाइन मैन ने काट दी थाने की बिजली

AMBUJ MISHRA- यूपी के हरदोई जिले से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला निकलकर सामने आ रहा है, यहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक लाइनमैन का चालान काट दिया, जिससे गुस्साए लाइन मैन ने पूरे थाने की बिजली ही काट दी। मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सवायजपुर पावर हाउस पर तैनात लाइन मैन उपेन्द्र यादव अपनी मोटर साइकिल से मंगलवार की शाम को फाल्ट सही करने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान थाना प्रभारी सवायजपुर प्रेमसागर सिंह वृंदावन चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

लाइनमैन उपेन्द्र यादव

थाना प्रभारी सवायजपुर ने लाइन मैन की मोटर साइकिल रोककर उसका चालान काट दिया। लाइन मैन ने सवायजपुर थानाध्यक्ष से कहा कि हमारा चालान न काटो, हम फाल्ट सही करने आए है, बार बार हेलमेट लगाने में हमे दिक्कत होती है लाइन मैन उमेंद्र ने बताया कि उसके बताने के बाद भी थाना प्रभारी सवायजपुर नहीं माने और उसका चालान काट दिया। चालान काटे जाने की सूचना लाइन मैन ने अवर अभियंता सरफराज अहमद को दी जिसके बाद अवर अभियंता सरफराज अहमद ने लाइन मैन को थाने ले जाकर पूरे थाने की ही लाइट कटवा दी। लाइन मैन उपेन्द्र यादव ने बताया कि थाने की लाइट काटते समय थाना प्रभारी सवायजपुर ने अवर अभियंता सरफराज अहमद की गाड़ी की फोटो लेते हुए धमकी भी दी, कहा देख लेंगे। थाना प्रभारी द्वारा लाइन मैन का चालान काटने और उसके बाद लाइन मैन द्वारा थाने की बिजली काटने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.