रिपोर्ट – राजेश शुक्ला
उत्तर प्रदेश – यूपी के गोंडा जिले में जहां जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया| इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया|
शिविर कैंपो में जाकर बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल चाल जाना
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और शिविर कैंपो में जाकर बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल चाल जाना| इसके साथ डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में बाढ़ से ग्रसित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाए और उन्हें तत्काल राहत सामग्री मुहैय्या कराई जाए।
दर्जनों नावें और राहत शिविर कैम्प का प्रबंध
वहीं डीएम नेहा शर्मा ने बताया की जिन गांवों में पानी पूरी तरह भर गया है उसे खाली करा लिया गया है। जिन गांवों की ओर पानी बढ़ रहा है| उन्हें खाली कराया जा रहा है। बाढ़ से निपटने के लिए कई दर्जनों नावें और राहत शिविर कैम्प लगाए गए हैं, दर्जनों बाढ़ चौकियां बनाई गई है| साथ ही स्वास्थ विभाग व पशुपालन विभाग की भी टीमें लगाई गई हैं और आस-पास के इलाके को पूरी तरह से अलर्ट रखा गया है।