चन्दौली में जिलाधिकारी ने नव‌ प्रवेशी बच्चों को रोली चंदन लगाकर विद्यालय में कराया प्रवेश

रिपोर्ट – अश्विनी मिश्र 

उत्तर प्रदेश – चन्दौली जनपद में एक जुलाई से स्कूल चलो अभियान के तहत प्रदेश में आज नव प्रवेशी बच्चों के प्रवेश का उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें 6 वर्ष आयु से लेकर 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन किया जा रहा है।

रोली, चंदन अक्षत व माला फूल से किया स्वागत 

बता दें कि इसी क्रम में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर खुर्द में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों का रोली चंदन अक्षत व माला फूल से स्वागत किया।उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को ट्रॉफी भेंट कर विद्यालय में प्रवेश कराया। विद्यालय परिसर में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां के कक्षा 7 के छात्र आलोक की अध्यापकों की प्रेरणा और उनके द्वारा दी गई सामग्री से रोबोट मिसाइल पवन चक्की व स्वचालित जलयान का मॉडल देखकर तारीफ की |

विद्यालय परिसर को देखकर की अध्यापकों की प्रशंसा

उन्होंने बच्चे से कहा कि जब कभी मेरी मदद की आवश्यकता होगी, तुम मेरे पास चले आना। जिलाधिकारी ने अध्यापकों से भी कहा कि सभी बच्चों के साथ-साथ इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सुसज्जित विद्यालय परिसर को देखकर अध्यापकों की प्रशंसा की।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.