बांदा में कावंरियों ने साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – भगत सिंह 

बांदा – पवित्र माह सावन में शुरू होने वाली कांवर यात्रा के तहत बांदा में भी पिछले कई वर्षों से बामदेव कांवरिया समिति बोल बम द्वारा निकाली जा रही कांवर यात्रा के तहत इस वर्ष 26 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला अधिकारी बांदा को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी।

दिनांक 29 जुलाई को जलाभिषेक

आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है, जहां पर आज पहुंचे श्री बामदेव कांवरिया समिति बोल बम बांदा के पदाधिकारियों ने समिति के तत्वावधान में ज्ञापन देकर बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया शोभा यात्रा दिनांक 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे प्राइमरी स्कूल अलीगंज, गूलर नाका, चौक बाजार, महेश्वरी देवी मन्दिर से रामलीला रोड होते हुये रेलवे स्टेशन बांदा से झाँसी प्रयागराज पैसेंन्जर ट्रेन द्वारा चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेगी| अगले दिन पंचवटी घाट आरोग्यधाम, चित्रकूट से जल लेकर सायं 5 बजे भरतकूप, बदौसा, अतर्रा, आदि मार्गो से होते हुये बांदा के श्री बामदेव मन्दिर पहुंचकर सोमवार, दिनांक 29 जुलाई 24 को जलाभिषेक करेगी।

जिला अधिकारी बांदा से किया निवेदन

इसी क्रम में जिला अधिकारी बांदा से निवेदन किया है कि चित्रकूट से बांदा के मध्य आने वाली ग्राम पंचायतों के मार्गो में साफ-सफाई व्यवस्था कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करें, जिससे कांवड़ियों को पैदल यात्रा में सड़कों पर कंकड़ से कांवरियों को दिक्कत न हो।

About Post Author