हिमालय पर प्रभाव, जल का अभाव !

Knews Desk, उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र  पर इस साल कम बर्फ़बारी की वजह से जल संकट का प्रकोप बना हुआ हैं साथ ही साथ नेपाल के कुछ क्षेत्रों के भी यही हाल हैं।  इसके कारण जलवायु में परिवर्तन होने के कारण हिमालय क्षेत्रों में कम बर्फ़बारी होने की वजह से लोगो को पानी की कमी के होने से परेशानी को झेलना पढ़ रहा हैं। जो एक बड़ी मुसीबत की ओर लेकर जा रहा हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक , इस वर्ष पुरे क्षेत्र में बर्फ़बारी का स्तर सामान्य से लगभग पांचवे हिस्से से भी निचे हैं। इसी के साथ नेपाल में हिमालय क्षेत्र पृथ्वी की सतह पर जमे पानी पर व्यापक रूप से निर्भर करता हैं जिसमे बर्फ , बर्फ के पहाड़ , झील और नदिया शामिल हैं। दूसरी तरफ उत्तराखंड  में पानी की भी  कमी बढ़ती जा रही हैं।

 और पानी की इस कमी से बचने के लिए देहरादून के जल संस्थान के शहरी क्षेत्र के एसई राजीव सैनी ने बताया कि जल संस्थान अपने फिलिंग स्टेशन से निशुल्क ही पानी उपलब्ध करवा रहा हैं। दरसअल बारिश न होने पर बदल स्त्रोत से पानी बढ़ने की अभी कोई आशंका नहीं हैं। वही सोमवार को जारी स्नो अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक , गंगा बेसिन में बर्फ का स्तर सामान्य से 17 प्रतिशत कम और ब्रहमपुत्र बेसिन में सामान्य से 14.6 प्रतिशत कम रहा। इससे पहले बर्फ का सबसे कम स्तर 2018 में नोट किया गया था।  इसी के साथ नेपाल में स्थित अंतरसरकारी संगठन  ‘अंतरराष्ट्रीय एंकीकृत पर्वतीय विकास केंद्र’ के प्रमुख विशेषज्ञों ने जल प्रबंधन रणनीतियों और आपातकालीन जल आपूर्ति उपायों को शुरू करवाने का आग्रह दिया हैं।

About Post Author