हमीरपुर: भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध खनन, खनन माफिया बाबा चतेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

REPORT – अमित नामदेव

हमीरपुर, यूपी के हमीरपुर जिले में खनन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा मैं अवैध खनन पकड़ा है।एक खनन माफिया जो लगातार जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए महीनो से चोरी छुपे अवैध खनन कर रहा था।सूचना के बाद दो जिलों की खनन टीमों ने छापा मारकर अवैध खनन पकड़ा है साथ ही प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन चीज करते हुए अवैध खनन का मुकदमा दर्ज हुआ है।

पूरा मामला है हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का जहां जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के चतेला गांव के रहने वाले बाबा महरुद्दीन जो खनन माफिया कहलाता है जिसके डर से क्षेत्र में कोई बोलता नहीं है और वह रात दिन हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में अवैध खनन कर रहा था।सूत्रों के हवाले से पता चला है की पुलिस की मिली भगत से वह लगातार रात में मशीनों के माध्यम से ट्रैक्टरों को लोड कर कर लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान कर रहा था इसके बाद गोपनीय सूचना के आधार पर जालौन और हमीरपुर की खनन टीम ने छापा मारकर मौके से अवैध खनन पकड़ा है और साथ ही खनन करती हुई प्रतिबंधित मशीन को सीज किया है।हमीरपुर की खनन अधिकारी ने खनन माफिया बाबा महरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही लाखों रुपए का जुर्माना लगाने का आकलन शुरू किया है ।ऐसे में सवाल यह उठता है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस क्यों सजक नहीं हुई थीं आखिर कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत इसमें नजर आ रही है।

 

About Post Author