रिपोर्टर – हिरेन्द्र गोप
कबीरधाम, शहर के ऐसी कोई गली मुहल्ला नहीं बचे होंगे जहाँ अवैध शराब का कारोबार न होता हो, वहीं कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार विभाग के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. बता दें कि कबीरधाम जिले के सिटी कोतवाली के महज 300 मीटर मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर पर धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री जारी है जिसके बावजूद जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्णीय नींद में दिखाई पड़ रही है , जिसके चलते शराब कोचिया के द्वारा सिटी कोतवाली के महज दूरी पर ही निर्धारित दर से अतिरिक्त 100 – 100 रुपये में देशी शराब का अवैध बिक्री कई महीनों से जारी है बावजूद जिम्मेदार विभाग के द्वारा कार्यवाही न करना समझ से परे है. वहीं सिटी कोतवाली इन अवैध शराब कारोबार को अंजाम देने वालों पर नकेल कसने में लागातार नाकाम दिखाई पड़ रही है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं विभाग की शह पर ही कोचिया द्वारा अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते कोतवाली के महज दूरी पर ही अवैध का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।