महाकाल लोक के अभी तक नहीं किए दर्शन तो जल्द कर लीजिए, लग सकता है प्रवेश शुल्क

KNEWS DESK : 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण  कराया गया था|तब से इस मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं| खास बात तो यह है कि महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए इस समय एकदम निशुल्क है|लेकिन यह सुविधा ज्यादा दिनों के लिए उपलब्ध नहीं है|पूर्व मंत्री पारस जैन ने उज्जैन कलेक्टर को जल्द ही महाकाल लोक में प्रवेश के लिए शुल्क लगाने की सलाह दी है|

महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ अब महाकाल लोक को भी देखने के लिए भारी तादात में देश विदेश से लोग आते हैं|मंदिर में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख भक्त महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं| इसमें सबसे खास दिन जैसे शनिवार, रविवार और सोमवार इन दिनों भक्तों की संख्या बहुत होती है| आगामी सावन के  दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की पूरी उम्मीद है|हालांकि महाकाल लोक देखने के लिए अभी तक कोई शुल्क नहीं लिया  जाता है|लेकिन बहुत जल्द ही यह सुविधा समाप्त हो जाएगी|अब जन प्रतिनिधि ही प्रवेश शुल्क के लिए कह रहे हैं|

शुक्रवार यानि 23 जून को विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मुलाकात के दौरान यह सलाह दी कि जल्द ही महाकाल लोक में प्रवेश के लिए शुल्क लगाया जाए|  महाकाल प्रबंधक समिति को ही तय करना होगा कि आने वाले समय में महाकाल लोक के दर्शन निशुल्क रहेंगे या नहीं…

About Post Author