KNEWS DESK- सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने औरंगजेब की तुलना राहुल गाँधी और अखिलेश यादव से करके राजनीति में भूचाल ला दिया है। दिल्ली-दून हाईवे पर स्थित दशरथपुर गांव के मंगलम फार्म हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे पूर्व विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से करते हुए देशद्रोही करार दिया।
पूर्व विधायक संगीत सोम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर औरंगजेब देशद्रोही था तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी देशद्राेही की श्रेणी में आते हैं। संगीत सोम ने आगे कहा कि औरंगजेब लाखों हिंदुओं को कटवाने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करवाने वाला था। काशी और मथुरा के मंदिर भी इसी ने गिरवाए हैं। औरंगजेब कैसे महान हो सकता है, कांग्रेस ने इसके नाम पर सड़कें बनवाईं।
वहीं आज मेरठ में एक सभा को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि जब औरंगजेब लाखों हिंदुओं को कटवाने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करवाने वाला था। काशी और मथुरा के मंदिर भी इसी ने गिरवाए हैं। औरंगजेब कैसे महान हो सकता है, कांग्रेस ने इसके नाम पर सड़कें बनवाईं। संगीत सोम ने लोगों से शपथ दिलाई कि मथुरा और काशी में भव्य मंदिरों का निर्माण कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बाबर की निशानी भारत से समाप्त हो चुकी है अब समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी भी भारत से मिटा दी जाए। मथुरा और काशी में मंदिर के निर्माण के लिए हमें कोर्ट का सहारा नहीं लेना है जैसे पब्लिक ने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया था उसी प्रकार मथुरा और काशी से भी ध्वस्त करके मंदिर का निर्माण किया जाएगा।