‘नौकरी लगेगी तो प्रपोज करुंगी..’पिंकी ने लिखा तेजस्वी यादव को खत.. खत में बेरोजगारी का दर्द किया बयां 

पटना:इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है,जिसकों देखते हुए बिहार में रहने वाली पिंकी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक लेटर लिख डाला,जिसमें  पिंकी ने लिखा ‘डियर तेजस्वी जी’. आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं,आप तो लभ मैरिज कर लिए है,और हमर मैरेज पर बेरोजगारी की अड़चन लागल है,औरआगे लिखा है कि 4साल से वो प्रभात बन्धुल्या से एक तरफा प्यार में पागल है,लेटर में लिखा कि जिस उम्र में अफेयर होना चाहिए उस उम्र में करंट अफेयर पढ़ रहे है,सोचे थें कि नौकरी लग जाएगा तो परपोज करगें,नौकरी लगने से रहा,’

आगे पढ़िए पूरा लेटर 

पिंकी ने आगे लिखा कि भैकेंसी तो आता नही है,अगर आता है तो पेपर लीक हो जाता है,इसको देख कर लगता है कि वैलेंटाइन ऐसे हीं निकल जाएगा,और हम परपोज भी नहीं कर पाएगें, इधर कम्पटीशन की तैयारी में लागल बा,बाबू जी हमार ब्याह की तैयारी मां,हमार सब सहेली के तो शादी के बाद बच्चा भी हो गया,चिट्ठी बड़ी ही उम्मीदं से लिख रहन है,कि प्यार बिन नौकरी लेकर का कर बे,

वायरल खत पर प्रभात ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘महादेव की कसम! पिंकी ने हमको पॉपुलर कर दिया,लेकिन उसने मुझे फंसवा भी दिया,अब असली वाली लवर नाराज हो गई है,अब पहले उसे मनाना है,

‘पिंकी को प्यार की नहीं बल्कि नौकरी की जरुरत है’

प्रभात बांधुल्य ने कहा कि वे पिंकी को नही जानते हैं, लेकिन उसने मेरा नाम लेकर तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में जिस बेरोजगारी के दर्द को बयां किया है, उसकी तारीफ करता हूं,वह मेरे जरिए तेजस्वी तक पहुंचना चाहती है, तेजस्वी से उसे उम्मीदे है, उसकी उम्मीदें पूरी भी होनी चाहिए, यह उम्मीद सिर्फ पिंकी की नहीं बल्कि पूरे बिहार के बेरोजगारों की है, पिंकी को पहले प्रेम की नहीं, उसे रोजगार की जरूरत है,आगे उन्होंने कहा कि वे औरंगाबाद से हैं और औरंगाबाद ने तेजस्वी यादव को सभी छह की छह विधानसभा सीटें दी हैं,औरंगाबाद के बेरोजगारों को तेजस्वी से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं, उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी यादव सिर्फ औरंगाबाद के ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य के युवाओं के अरमानों को पूरा करेंगे,

प्रेमियों को तेजस्वी से ज्यादा आस है- प्रभात बांधुल्य

बिहार के युवा लेखक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भी लव मैरिज की  है. इससे प्यार करने वालों की उम्मीद को पूरा करना उनका नैतिक कर्तव्य भी है,बिहार के तमाम बेरोजगारों को रोजगार देने की गुहार एक कलाकार के रूप में तेजस्वी से कर रहा हूं, मेरे लिए पिंकी का प्रपोज मायने नहीं है क्योकि मैं खुद रिलेशनशिप में हूं, इस वजह से ऐसी कोई संभावना नहीं है, मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूं,बिहार में फिल्म इंडस्ट्री नहीं है, जिसकी वजह से रोजगार के लिए मुंबई जाना पड़ता है,बिहार में भी फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री डेवलप हो, इसको लेकर तेजस्वी यादव से काफी उम्मीद है,

पहले नौकरी फिर शादी पर कहा की मामला वैलेंटाइन वीक पर चर्चा में आया है, इस वजह से युवाओं को सलाह है कि पार्टनर का चुनाव सूझबूझ करें,युवा भी खुद को पहले नौकरी पर ध्यान दे,नौकरी के चक्कर में शादी की उम्र पार होने लगती है इसलिए रोजगार पर भी ध्यान दें और अपने पैरों पर खड़ा हो जाएं,इसके बाद ही शादी करें, तेजस्वी यादव युवा नेता हैं, युवाओं की उम्मीदें पूरा करेंगे.

 

About Post Author