AJENDRA CHAUHAN- आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन उसका शव उठाने तक के लिए कोई नहीं आया। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया।बोदला नई आबादी की रहने वाली एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला।

महिला की मौत की सूचना पर परिजन पहुंचे, तो घर में कोई ससुराल पक्ष का व्यक्ति मौजूद नहीं था। पति भी फरार था।मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।जब कोई शव उठाने नहीं आया, तो थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आगे आकर इंसानियत की मिसाल पेश की।थाना प्रभारी आनंदवीर और दरोगा ने खुद कंधा देकर शव को श्मशान तक पहुंचाया।महिला के बेटे को खोजकर उसे मुखाग्नि दिलाई गई।पुलिस ने नामजद ससुरालियों के खिलाफ अछनेरा में केस दर्ज कर लिया है।महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या? पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस की यह मानवीय पहल लोगों के लिए मिसाल बन गई है,