रिपोर्ट – विनीत कुमार गुप्ता
KNEWS DESK – लखीमपुर खीरी में जमीनी विवाद के चलते हृदय विदारक घटना हो गई एक दिन पहले जमीनी विवाद के चलते रामनरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, पिता की मौत से आहत दो जवान बेटों ने भी आत्महत्या कर ली । एक बेटे सुधीर ने देर रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, दूसरे बेटे मुकेश ने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। एक ही घर में तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
मकान को लेकर चल रहा था विवाद
मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाने के बांकेगंज चौकी इलाके के बाबूपुर गांव का है। बुजुर्ग 60 वर्षीय रामनरेश का अपने ही रिश्तेदार पड़ोस में रहने वाले रामवती देवी, शशिबाला से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। बुजुर्ग मृतक रामनरेश के परिवार का आरोप है विरोधी पक्ष रामवती देवी की बेटी आरती जो पुलिस विभाग में सिपाही है और इस समय लखनऊ में तैनात है, उसके कहने पर लगातार उनके परिवार को पुलिस प्रताड़ित कर रही थी और आरती लगातार परिवार को धमकी देती थी। एक दिन पहले रामनरेश को थाने में बुलाकर बांकेगंज चौकी में प्रताड़ित किया गया था, जिससे घबराकर रामनरेश ने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाने में बुलाकर मारपीट का आरोप
मृतक के भतीजे ने बताया कि एक दिन पहले विरोधी पक्ष की बेटी आरती जो महिला पुलिस के सिपाही पद पर तैनात है उसने पुलिस से कहकर उनके चाचा को थाने में बुलाकर मारपीट कर प्रताड़ित किया। जिससे आहत होकर उनके चाचा ने फांसी लगा ली। पिता की मौत के बाद दोनों ही बेटे परेशान थे, जिन्होंने पिता के फांसी लगाने के गम में देर रात एक बेटे ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी और दूसरे बेटे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक ही घर में तीन की मौत होने से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है । मृतक बेटे के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आरती और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।
गांव में तनाव का माहौल
कटरा के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है,और भारी पुलिस बल तैनात की गई है। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला पुलिसकर्मी समेत चार आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।