बरेली में विशेष समुदाय के युवक को बेचा घर, इलाके के लोगों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन, सामूहिक पलायन की दी चेतावनी!

रिपोर्ट – शानू कुमार

KNEWS DESK – यूपी के बरेली में किला थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपना मकान विशेष समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया, इस पर हिंदू समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया है| विशेष समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है और कार्रवाई न होने पर पलायन की चेतावनी दी है।

विरोध करते स्थानीय
विरोध करते स्थानीय

दरअसल बरेली के किला थाना क्षेत्र के पंजाब पुरा की वकीलों वाली गली में एक ही समुदाय यानी हिंदू समुदाय के लोगों की घनी आबादी है| वहां विशाल सक्सेना नाम के शक्स ने अपने मकान को विशेष समुदाय के युवक को बेच दिया है| इसका पता वहां रहने वाले लोगों को चला तो उन सभी ने सोमवार को हंगामा कर दिया, लोगों ने सामूहिक पलायन लिखे बैनर थामकर नारेबाजी की, वहीं काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया और सामूहिक पलायन करने की चेतावनी दी| साथ ही पूरे इलाके में पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उस गली में दूसरे समुदाय का एक भी मकान नहीं है युवक ने अपना मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचकर माहौल खराब करने का प्रयास किया वह लोग किसी भी कीमत पर दूसरे समुदाय को वहां रहने नहीं देंगे| वहीं सूचना पर पहुंचे किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया | प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मंगलवार को डीएम और एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है।

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम से माहौल गरमा गया है| पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुए है कि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग न की जाए| अब देखना होगा कि किस तरह से इस पूरे मामले पर प्रशासन एक्शन लेता है।

 

 

About Post Author