KNEWS DESK – यूपी के हरदोई में सड़क के किनारे सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी व एक बच्ची घायल हुई है | स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर सभी शवों को बहार निकाला और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झोपड़ी के बाहर सो रहा था पूरा परिवार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची घटना में बच गई है जो घायल है और उसका इलाज चल रहा है। घटना मल्लावां कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर मार्ग की है, जहां चुंगी नंबर दो के पास देर रात झोपड़ी के बाहर सो रहे एक परिवार के ऊपर बालू से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| इस दर्दनाक हादसे से आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया| स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया और जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला | इनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
एक बच्ची गंभीर रूप से घायल
हादसे में मल्लावां निवासी अवधेश (45), उनकी पत्नी सुधा (42), सुनैना (11), लल्ला (5), बुद्ध (4) और दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और बेटी कोमल (5) की मौत हुई। यह लोग मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया। जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है|