रिपोर्ट :चंद्रसैन कश्यप
रामनगर:सैकड़ों ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबंदी की.
उत्तराखंड के रामनगर जिले में पानी के लिए तरस रहे लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा बंदी,सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबंदी की.
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बताया
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल,हर घर नल योजना के तहत फ्री पानी के कनेक्शन लगाए थे, लेकिन इन नलों में एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिला है तथा सरकार की योजना साल भर में ही दम तोड़ती नजर आ रही है ।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हजारों रुपए के बिल ग्रामीणों को भेजे जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इन बिलों को माफ किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाए,मांग पूरी ना होने पर उन्होंने जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया
वही मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया कि उक्त योजना के तहत अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है तथा शीघ्र ही यह कार्य पूरा करने के बाद ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा.वही उन्होंने बताया कि जो बढ़े हुए बिल का मामला है उस पर उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा लिए गए पानी के कनेक्शन का बिलों का भुगतान नहीं किया गया था, वर्तमान में विभाग द्वारा वसूली अभियान किया जा रहा है जिसके तहत यह बिल भेजे गए हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल राज, ग्राम प्रधान सुरेंद्र बिष्ट, ग्राम प्रधान नवीन शेट्टी,क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान, सभासद बंसल,पूर्व प्रधान राहुल डंगवाल, पूर्व सभासद केंद्र पंचायत समिति लोनी विकास कुमार प्रशांत मंडल आदि लोग मौजूद रहे.