KNEWS DESK- संभल में पुलिस उपाधीक्षक (CO) अनुज चौधरी के द्वारा होली को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी माहौल में गर्मी देखने को मिल रही है। इसी गर्मी के बीच संभल में आज से होली की शुरूआत हो चुकी है। संभल में होली में किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक रहा है।
संभल में होली की शुरूआत रंगभरी एकादशी से हो जाती है। ऐसे में आज से रंगभरी एकादशी के दिन से संभल वासी खुलकर होली मना रहे हैं। संभल के विवादित स्थल (जामा मस्जिद) के पास रंग और गुलाल की बारिश हो रही है और माहौल बिल्कुल शांत है। जामा मस्जिद के पास बच्चों का झुंड रंगों में सराबोर दिख रहें है, वहीं पुलिस ने पीएसी बल को तैनात कर रखा है।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में कुल 1212 स्थानों पर होलिका दहन संपन्न होगा। हर स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गया है विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है।
वहीं संभल के रंग कारोबारियों ने बताया कि पहले की तुलना इस वर्ष रंग, गुलाल व पिचकारियों के काफी ऑर्डर मिल रहे हैं। इस वर्ष जितने ऑर्डर मिले हैं उन्होंने पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है।
सीओ अनुज चौधरी के बयान को कहीं मिल रहा समर्थन तो कहीं हो रहा विरोध
सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली से पूर्व दिये गए बयान, “जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार। जिन्हें रंग से दिक्कत है वो होली वाले दिन घर से बाहर न निकलें” को सत्तापक्ष की तरफ से समर्थन मिल रहा है, वहीं विपक्ष उनके इस बयान को गलत बता विरोध कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है। सीएम योगी ने भी अनुज चौधरी के बयान को दोहराते हुए कहा है कि जिन्हें रंग से दिक्कत है वो होली वाले दिन घर से बाहर न निकलें।
वहीं, सपा से राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही दंगा करवाते हैं। सपा सरकार बनते ही ऐसे लोग जेल जाएंगे।

कन्नौज के पूर्व सांसद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है।