होली के रंग से आंखों में फैला संक्रमण, ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या

SARIKA GUPTA- कानपुर में होली के बाद मेडिकल कॉलेज के हैलेट की ओपीडी में नेत्र रोगियों की संख्या इजाफा हुआ है, बता दे कि केमिकल वाले रंगों से आंखों में लालिमा, पानी आना और कुछ मरीजो में कार्निया क्षतिग्रस्त हो गया, जिनको भर्ती कर उनका इलाज किया गया है, वही मीडिया से बात करते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि जिन मरीज को एडमिट करने की जरूरत थी उन्हें एडमिट किया गया है, डॉक्टर्स के मुताबिक केमिकल वाले रंगों से प्रभावित मरीजों को आंखों में बार-बार खुजली ना करने और प्रिकॉशन लेने की सलाह दी गई है, बता दे कि इन दिनों हैलेट अस्पताल में ओपीडी के पंजीकरण काउंटर पर सुबह से ही मरीजो की लंबी लाइन लग रही है। शहर के अलावा आस पास के जिलों से भी मरीज व उनके परिजन डॉक्टरों को दिखाने के लिए अस्पताल पहुँच रहे हैं, जिनमे सबसे ज्यादा पेट की दिक्कत, आंखों की समस्या और त्वचा रोग के साथ फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है।

नेत्र रोग विशेषत्र शालिनी मोहन ने बताया कि होली के बाद करीब 48 मरीज आये थे जिनकी पलक कट गई थी वहीं 18 मरीज ऐसे आये थे जिनकी आँखों में रंग चला गया था और 9 मरीज ऐसे आये थे जिनकी कार्निया में अल्सर हो गया था। ओपीडी में आये सभी मरीजों का अच्छे से इलाज किया गया और कुछ गंभीर मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.