होली के रंग में पड़ा भंग, पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने लाठियां भांज उपद्रवियों को खदेड़ा

KNEWS DESK- होली के मौके पर उपद्रवियों द्वारा सौहार्द खराब करने की नाकाम कोशिश की गई। इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस बल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उपद्रव करने वाले उपद्रवियों को लाठियां भांज कर खदेड़ा। पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल होने से टल गया।

दरअसल, मामला उन्नाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के गंज मुरादाबाद में होली के जश्न पर फाग जुलूस निकाला जा रहा था। इस फाग जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग गाना गाते हुए निकल रहे थे। इसी दौरान जुलूस में कुछ लोग शामिल हो गए, जो नशे में थे। उन लोगों ने जुलूस के वापसी के समय जुलूस मार्ग में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में  पड़ने वाले घरों में रंग फेंकने शुरू कर दिये और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

जुलूस में उपस्थित पुलिस बलों द्वारा उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की गई, जिस पर युवक मानने को तैयार नहीं थे और पुलिस बल से ही उलझ रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी, जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस बल को देखते ही युवकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रव करने वाले युवकों को खदेड़ा। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति व्याप्त रही। पुलिस ने इस घटना में शामिल कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया में। इस दौरान 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए।

इस मामले को लेकर सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने कहा कि होली के दौरान शराब के नशे में कुछ लोग हुड़दंग कर रहे थे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। उन्हे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे बार-बार माहौल खराब कर रहे थे, इसलिए हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.