KNEWS DESK- सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू संगठन के सदस्यों ने जमकर विरोध किया| रविवार यानी दोपहर करीब डेढ़ बजे सैनी के करनपुर सौंरई गांव के समीप सड़क पर उतरे हिंदूवादियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाया, साथ ही उनपर काली स्याही भी फेंकी|
बता दें कि ये घटना कौशांबी के करनपुर चौराहे की है| यहां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए| जैसे ही काफिला पहुंचा, हिंदू संगठन के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए| साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकी|
♦️ Swami Prasad Maurya के काफिले को हिंदू संगठनों ने दिखाए काले झंडे#swamyprasad #SP #Politics #India #UttarPradesh #Hinduism pic.twitter.com/CGe2DgtwO8
— Knews (@Knewsindia) February 4, 2024
इस दौरान पुलिस फोर्स ने हिंदू संगठन के लोगों को दूर तक खदेड़ा| किसी तरह सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को झेलते हुए सपा नेता का काफिला महोत्सव तक पहुंच पाया|
हिंदू नेताओं का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन व हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं| जबकि वास्तव में उन्हें हिंदू व सनातनी ग्रंथों की जरा भी जानकारी नहीं है|