टीचर पर हिन्दू छात्राओं ने लगाया धर्मांतरण कराने के लिए उकसाने का आरोप, डीएम से की शिकायत

रिपोर्ट – नानू वारसी 

उत्तर प्रदेश – मुरादाबाद में एक फैशन इंस्टीट्यूशन चलाने वाली महिला संचालक पर धर्मांतरण कराने की साजिश में शामिल होने के गंभीर आरोप इंस्टिट्यूशन में पढ़ने वाली दो महिलाओं ने लगाए हैं। दोनो हिंदू छात्राओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दी है। छात्राओं का कहना है कि, ‘लैक्मे एकेडमी की डायरेक्टर उन पर मुस्लिम युवकों से दोस्ती करने का प्रेशर बनाती हैं, वो कहती है कि मुस्लिम लड़कों से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं भी पहले हिंदू थी और मैंने एक मुसलमान से शादी की अब मैं हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बन चुकी हूं और मुस्लिम परिवार में आज बहुत खुश हूं।’

आपको बता दें कि डीएम के पास शिकायत लेकर गई छात्रा तान्या चौधरी और स्वाति पाल ने बताया कि लैक्मे फैशन इंस्टीट्यूशन में मेकअप, हेयर और स्किन ट्रीटमेंट सिखाया जाता है, इसके लिए कई अलग-अलग कोर्स वहां चल रहे हैं। इसकी मालिक और डायरेक्टर सपना सिंह हैं जो अब धर्मांतरण करके रक्शंदा खान बन चुकी हैं। छात्राओं का कहना है कि एडमिशन के टाइम उन्हें बताया गया था कि एकेडमी में मांस, मछली आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली। एकेडमी में कमोबेश सभी लड़के मुस्लिम और लड़कियां ज्यादातर हिंदू हैं। मुस्लिम लड़के मीट, मछली रोजाना लेकर आते हैं और वहीं सबके सामने खाते हैं|

हिंदू छात्राओं ने आरोप लगाया है कि हिंदू छात्राओं को माथे पर बिंदी, टीका, सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनने पर रक्शंदा खान ने प्रतिबंध लगा रखा है, जो शादीशुदा लड़की मंगल सूत्र और सिंदूर लगाकर आती है उसे वो इंस्टीट्यूट में नहीं घुसने देती हैं वहीं मुस्लिम छात्रों और मुस्लिम ट्रेनर्स को एकेडमी में ही नमाज पढ़ने की आजादी दी जाती है।

About Post Author