KNEWS DESK- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें प्रदेश सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इस बाबत मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद 42 एचएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें विवेक कुमार कार्यकारी निदेशक, एचआरटीसी, शिमला को अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (दक्षिणी क्षेत्र) नियुक्त किया गया। राहुल चौहान, एचपीएएस (2010), महाप्रबंधक (कार्मिक), एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) की जिम्मेदारी दी गई है।