रिपोर्ट – दीपक पाण्डेय
लखनऊ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज 22 फरवरी से हो चुकी है। राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जा रही है |
शरारती तत्वों पर रखी जा रही निगरानी
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार का जो नकल विहीन परीक्षा कराने का लक्ष्य था उसको कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लगातार जमीनी धार देते हुए दिखाई दे रहा है| आपको बता दें की 75 जिलों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कमांड सेंटर बनाया गया है जिसके माध्यम से परीक्षा केन्द्रों पर लगे CCTV कैमरे की मदद से उन शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा रही हैं जो परीक्षा के दौरान नकल करते हैं या नकल करने जैसे यंत्र का उपयोग करते हैं, उसको लेकर राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लगातार कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है | वहीं बात की जाए जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर जो परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहें हैं और परीक्षा नियंत्रक हैं उनका भी क्यू आर कोड बनाया गया है, जिससे कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाई जा सके |