रिपोर्ट- एकरार खान
गाजीपुर, ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज हेरोइन तस्कर सरफराज अंसारी की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया।सरफराज की सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुपुरा मुहल्ले में स्थित मकान संख्या 27 व 27,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 जिसका क्षेत्रफल 322 वर्गमीटर है को कुर्क कर लिया गया।कुर्क संपत्ति की बाजारू कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।सरफराज के ऊपर जनपद के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।थानाध्यक्ष रामपुर माझा की 10 मार्च को दी गयी रिपोर्ट एवं एसपी गाजीपुर की संस्तुति के आधार पर डीएम के आदेश से कुर्की की कार्रवाई की गयी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की गयी है।