उत्तराखंड- राज्य में बरसात का मौसम अपने चरम पर है पूरे राज्य में वर्षा का दौरा जारी है। कहीं भारी वर्षा हो रही है, तो कहीं बादल फटने से मुश्किलें बढ़ रही हैं। इससे आमजन के साथ ही मकानों, दुकानों, व्यावसायिक भवनों, सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। बीते 24 घण्टे के दौरान राज्य में कई जगहों पर दुर्घटनाएं सामने आयी हैं। इस दौरान भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य के घायल होने की सूचना है। नदी नालों के उफान में आने से लोग दहशत में हैं। राज्य में 200 से ज्यादा संपर्क मार्ग भारी बारिश के चलते मलवा आने और टूटने से बाधित हो गये हैं। कई घरों में पानी और मलवा भरने से घरों को भी नुकसान हुआ है रातों रात कई परिवारों को पुलिस द्वारा घर से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। भारी बारिश से दो माह के भीतर 89 लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही 183 लोग विभिन्न स्थानों पर घायल हुए हैं।
दो बच्चों की दीवार गिरने से हुई मौत
भारी बरसात के बीच एक और दर्दनाक घटना सामने आयी है। जिसमें दो बच्चों की मौत भी हो गयी। दरअसल हादसा मंगलवार रात उस समय हुआ जब जानकी देवी अपने तीन बच्चों के साथ गौरीकुंड में कैंप में ठहरी हुई थी। उसी समय देर रात तकरीबन 12 बजे खेत की दीवार कैंप के ऊपर गिर गयी। जिससे तीनों बच्चे मलवे की चपेट में आ गये। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि तीसरी बच्ची स्वीटी का इलाज चल रहा है।