उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से भारी नुकसान, सीएम धामी लगातार अधिकारियों से ले रहे पल-पल की अपडेट

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद जगह-जगह से भारी नुकसान की खबरें आ रही है| वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं|

भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात

बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बन गए हैं। सीएम धामी प्रदेश में हो रही भारी बारिश और इस से होने वाले नुकसान और राहत-बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश भर में कल रात हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीमों द्वारा रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूँ और प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट के बीच रोकी गई चारधाम यात्रा, भारी बारिश से नदियों  में उफान और पहाड़ों पर भूस्खलन - uttarakhand chardham yatra suspended imd  issues red alert ...

श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता 

मुख्यमंत्री ने लिखा की रामबाड़ा, भीमबली, जखनियाली व अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात करके वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहा हूँ। स्थानीय प्रशासन को नुकसान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक प्रदेशवासी और अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिये हमारी पूरी टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है। आप सभी से अनुरोध है कि मौसम और परिस्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

About Post Author