देहरादून के आइटी पार्क क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तराखंड, देहरादून : भारी बारिश से आए दिन आपदाएं आ रही हैं। जिससे सड़कें जगह जगह से टूट रही हैं। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ती भी बाधित हो रही है। देहरादून का आईटी पार्क का क्षेत्र बीते दो दिन पूर्व भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। देर रात बारिश इतनी भयानक हुई कि इससे सड़कें नदियों में तब्दील हो गयी। इस भारी बारिश से मकानों को और व्यावसायिक भवनों को भी क्षति पहुंची। विद्युत पोल के साथ पानी की पाइप लाइनों को भी भारी बारिश से नुकसान हुआ।

आधी रात बरसी आफत, टूटी सड़कें भवन

देहरादून क्षेत्र में आईटी पार्क क्षेत्र में बीती सोमवार को बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ। बादल फटने से करीब तीन घण्टे में 144 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। जिसमें से एक घण्टे के भीतर 140 मिमी वर्षा हुई। बादल फटने से क्षेत्र में एक पुलिया के टूटने से मार्ग बंद हो गया और दोनों और से आवाजाही बाधित हो गयी। सड़क पर लबालब पानी भर गया। सड़क किनारे पुस्ता ढह गया। गढ़वाल राइफल के हॉस्टल की दीवार को भी क्षति पहुंची। आबकारी गोदाम की दीवार भी पुस्ता ढहने से ढह गयी। विद्युत पोल व पेयजल | पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं वाहनों को भी क्षति पहुंची।

About Post Author