हिन्दुस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर ले लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया जबकि भारतीय सेना ने किसी नागरिक ठिकानों को निशाना तक नहीं बनाया लेकिन अपने 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत वह सहन नहीं कर सका। यही वजह है कि गुरुवार शाम उसने हमारे नागरिकों को निशाना बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। जम्मू-कश्मीर से लेकर अमृतसर और जैसलमेर तक दुश्मन की नजर हर जगह थी लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन के आगे वह टिक नहीं सका और उसे मुंह की खानी पड़ी। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 समेत कम से कम चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इससे एक बात साफ है कि दुश्मन जब भी हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसे ऐसे ही मुंह की खानी पड़ेगी। सियालकोट, लाहौर, सरगोधा, मुल्तान और फैसलाबाद समेत पाक के 5 शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। कल रात ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 से पाकिस्तान बुरी तरह दहल गया है। नुकसान ऐसा कि कंगाल पाकिस्तान को इसकी भरपाई करने में सालों लगेंगे। उसके कई लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल सेना ने ढेर कर दी है। वही उत्तराखण्ड में भी नागरिको की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई गई। चारधाम हेली सेवा भी नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेली ऑपरेटर्स को एयर डिफेंस क्लियरेंस नहीं मिल रहा था जिस वजह से हेली सेवा रोक दी गई थी। चारधाम सुरक्षा को लेकर हरिद्वार हर की पेड़ी पर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की निगाहें फिर जम्मू-कश्मीर पर थीं। पाकिस्तान ने जम्मू में पहला ड्रोन अटैक किया लेकिन भारतीय सेना के आगे वह पस्त हो गया। ड्रोन सेना ने निष्क्रिय कर दिया। जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर ब्लैकआउट कर दिया गया। इस बीच लगातार हमले की आवाजें गूंजती रहीं। जम्मू में दो बड़े धमाके हुए और इसके बाद अचानक बिजली गुल हो गई। ये धमाके ड्रोन को रोकने की वजह से हुए थे। इसके तुरंत बाद, पूरे शहर में सायरन की आवाज गूंजने लगी। सायरन सुनते ही वहां के लोग सुरक्षित जगहों पर छिपने के लिए अलर्ट मोड पर आ गए। भारत सरकार पहले ही चेतावनी दे चुकी थी कि दुश्मन के किसी भी तरह के हमले को सहन नहीं किया जाएगा। भारत की तरफ आई पाकिस्तानी मिसाइल सेना ने ढेर कर दी। भारतीय सेना जम्मू के पास आठ मिसाइल रोकने में कामयाब रही। इतना ही नहीं दुश्मन को धूल चटा भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में उसका एयर वॉर्निंग सिस्टम नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तान के तीन बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद और लाहौर में भी सेना ने जमकर प्रहार किया. कराची में विनाश का दृश्य भारत ने दुश्मन को ऐसा जवाब दिया कि उसकी रूंह अंदर तक कांप गई। पाकिस्तान की हिमाकत पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दिल कराची के इलाकों में ऐसा हमला किया जिसकी कल्पना पाकिस्तानियों ने सपनों में भी नहीं की होगी और अभी भी पाकिस्तान अपनी कार गुज़ारी से बाज़ नही आ रहा। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की। चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर फ्लैग मार्च निकाला गया। चारधाम में चलने वाली हेली सेवा नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेली ऑपरेटर्स को एयर डिफेंस क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था जिस वजह से हेली सेवा भी रोकी गई थी लेकिन समय रहते इसको भी सुचारु कर लिया गया है वही कांग्रेस भी इस समय देश के साथ खड़ी है जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंदर चौधरी ने देश के साथ कांग्रेस की ओर से खड़े रहने का भरोसा भी जताया।
भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव और युद्ध की खबरों को लेकर हर कोई सजग है। पक्ष हो या विपक्ष, हिंदू हो या मुस्लिम आज एक देश के रुप में एकता की मिसाल देते हुए भारत सरकार और देश की सेनाओं के साथ है। तो वहीं देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक जरूरत पड़ने पर देश की सेना का साथ देने की बात कर रहे है। इसी क्रम में कल शुक्रवार के दिन विकासनगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद देश में अमन व शांति की दुआओं के साथ सरहद पर दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे देश की सेनाओं के जवानों की सलामती के लिए दुआएं की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज ने कहा कि भारत में रहने वाला हर कोई व्यक्ति पहले भारतीय हैं फिर हिंदू या मुस्लिम। कहा कि यह समय आतंक के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का है। जिस देश की सरकार और सेना के जवान बखूबी अंजाम दे रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह सरहद पर देश के लिए कुर्बान होने को भी तैयार हैं।
आपको बता दें कि 1971 के बाद अब देहरादून में हमले के सायरन की आवाज सुनी. युद्ध के समय जब हवाई हमला होता है, तो इस सायरन से संकेत दिए जाते हैं ताकि पब्लिक हमले से बच सके। देर रात पाकिस्तान की नापाक कोशिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में ब्लैक आउट भी किया गया ताकि आम जनता भी सतर्क रहे। साथ ही उत्तराखण्ड में भी नागरिको की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। अग्रिम आदेश तक चारधाम हेली सेवा पर भी रोक लग गई है इस तहर की खबरे भी सामने आई लेकिन जिसकी सुचना मिलते धामी सरकार ने चारधाम हेली सेवा को सुचारु रूप से शुरू कर दिया है साथ ही भ्रमित खबरों से सावधान रहने की हिदायत भी दी और हरिद्वार हर की पेड़ी पर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। भारत की जवाबी कार्यवाही लगातार जारी है पूरा देश हाई अलर्ट घोषित है।