रिपोर्ट – अनिल राणा
त्तराखण्ड – चमोली जिले के गौचर डायट सभागार में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने 128 नर्सिंग अधिकारियों को आज नियुक्ति पत्र बाँटे। इस दौरान वर्षो से बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर वे अपने ख़ुशी के आँसुओं को नहीं रोक पाये ।
स्वास्थय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, लैब टैकनिशियन ,वार्ड ब्वाय समेत विभिन्न पदों पर लगभग 10 हजार के करीब नियुक्ति की जाएंगी| उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टमटा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे आने वाले कुछ दिनों जिले में एमआरआई मशीन भी लगवाएंगे, साथ ही हर ब्लाक में एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी की जाएगीं|