रिपोर्ट – कान्ता पाल
उत्तराखंड – नैनीताल राज्य अतिथि गृह पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं और नर्सिंग अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। नैनीताल पहुंचें उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत डॉ धन सिंह रावत ने राज्य अतिथि गृह नैनीताल जिले के 93 नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार नियुक्ति पत्र वितरित किए।
प्रदेश भर में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में दी जाएगी 11 हजार नौकरियां
नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य के पहलुओं पर सकारात्मक कार्य करते हुए आज नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में सौ प्रतिशत लोगो को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। प्रदेश भर में इस वर्ष 11 हजार नौकरियां भी स्वास्थ्य विभाग में दी जाएगी| जिसमें 1-1 हजार पद मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भरने के साथ ही 2500 पदों पर वार्डबॉय को नियुक्तियाँ दी जाएगी। उन्होंने कहा डॉक्टरों की कमी को देखते हुए मार्च माह में 500 डॉक्टरों की नियुक्तियां की जानी है। उन्होंने कहा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए राज्य सरकार अलग कैडर बनाने के साथ ही रिटायर्डमेंट की उम्र 65 वर्ष करने जा रही है।