हरियाणा: अंबाला में सीएम नायब सिंह सैनी ‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए, साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

KNEWS DESK – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को अंबाला में आयोजित ‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रैली में साइकिल चलाई और अभियान के तहत पौधे भी लगाए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शामिल

बता दें कि अंबाला सिटी के हर्बल पार्क में रविवार को ‘राहगीरी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए और परिवहन मंत्री असीम गोयल संग साइकिल चलाई। इस दौरान उन्होंने साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया | हरियाणा के सीएम खुद भी इस अभियान का हिस्सा बने|

युवाओं को जागरूक करने के लिए कई किए गए कार्यक्रम

उन्होंने कहा, आज पूरा शहर एक जगह इकट्ठा हुआ है और अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। युवाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए गए और युवाओं के बीच फुटबॉल, कराटे से लेकर पौधारोपण जैसे कई खेल भी खेले गए।”

About Post Author