हरियाणा कैबिनेट बैठक 1 अगस्त को, लाडो योजना और HKRN कर्मचारियों को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

KNEWS DESK- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगामी 1 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे सिविल सचिवालय में होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही, विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की भी घोषणा संभव है।

संभावना है कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। विपक्ष भी इस सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और बिजली दरों में बढ़ोतरी, कानून-व्यवस्था की स्थिति, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ दल को घेरने की तैयारी कर रहा है।

बैठक में बहुचर्चित ‘लाडो योजना’ को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान पहले ही कर दिया है। योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। अब इस योजना का लाभ किन वर्गों की महिलाओं को दिया जाएगा, इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए जा सकते हैं।

बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कार्यरत पांच साल पुराने अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी को सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित करने संबंधी मानक संचालन प्रणाली (SOP) को भी मंजूरी दी जा सकती है। इससे प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को भविष्य की सुरक्षा मिल सकती है।

एक तरफ सरकार कैबिनेट बैठक की तैयारी में जुटी है, तो दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है। विधानसभा चुनाव के करीब दस महीने बीत जाने के बावजूद पार्टी इस अहम पद पर कोई फैसला नहीं ले सकी है। अब एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या जल्द ही कांग्रेस विधायक दल को अपना नेता मिलेगा?

पिछले दिनों चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल ने कहा था कि पहले जिला अध्यक्ष, फिर प्रदेश अध्यक्ष, और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की जाएगी। हालांकि यह प्रक्रिया अभी भी अधूरी ही नजर आ रही है।