KNEWS DESK- बिहार में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है और सीटों को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति जल्द ही दूर कर ली जाएगी।
वहीं, इसी दिन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह और उनके साथ बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर उनका हालचाल जाना और उनके सुरक्षित होने पर ईश्वर का आभार जताया।
पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा “बिहार में महागठबंधन की स्थिति मजबूत है। कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर जो भ्रम की स्थिति है, वो चुनावी रणनीति का हिस्सा है और जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ सीटों पर गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में हो सकते हैं, लेकिन इसका असर वोटों पर नहीं पड़ेगा। “वोट गठबंधन के गढ़ में ही जाएगा। विपक्षी एनडीए जितना माहौल खराब दिखा रहा है, जमीनी हालात उतने नहीं हैं।” यह बयान तब आया है जब बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस, राजद और वाम दलों के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही थीं।
राजनीतिक बयानबाज़ी के कुछ ही समय बाद, हरीश रावत एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही कार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पहुंची, एक वाहन ने अचानक सामने से कट मार दिया, जिससे चालक ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की — और कार अन्य वाहनों से टकराते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी।