हरदोई: पैसों को लेकर दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का मुआयना

रिपोर्ट- आलोक मिश्रा 

उत्तर प्रदेश- हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला बोला गया| इसके अलावा फायरिंग भी हुई| इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला सहित चार अन्य लोग घायल हैं|

सूत्रों के अनुसार, पाली क्षेत्र के खेमपुर गांव के मुताबिक देवकुमार उर्फ छोटे व गांव के ही अबरार अहमद से कई महीनों से पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था| दोनों व्यक्ति चौकीदार हैं| मृतक के ताऊ जयकिशोर ने बताया कि देवकुमार के बेटे अमन ने अबरार के बेटे रिज़वान को एक लाख रुपये दिए थे| अमन जब भी पैसे मांगता तो रिजवान पैसे न देकर झगड़े पर उतारू हो जाता|

आरोप है कि पैसों के इसी विवाद में अबरार अहमद पुत्र जुल्ला ने बेटे रिजवान अहमद, इश्तियाक, रहमान व तौफीक पुत्र अशरफ, जावेद पुत्र अशरफ सर्व निवासी खेमपुर व रिजवान पुत्र आशिक निवासी सराय थाना शाहाबाद के साथ अमन के घर पर लाठी-डंडों व सरियों के अलावा असलहों के साथ लैस होकर हमला बोल दिया| अमन छत पर सो रहा था, जबकि देवकुमार, उनकी पत्नी दयावती उर्फ गुड्डी, दामाद राजवीर व बेटी पूजा नीचे सो रहे थे| हमलावरों ने लाठी व सरियों से पीटकर सभी को बेदम कर दिया| अमन को भी पीटा गया| फायरिंग भी की गई|

इस हमले में सभी लोग घायल हो गए| घटना को अंजाम देकर हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गए| सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को शाहाबाद सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया| अमन व दयावती को गम्भीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां अमन की इलाज के दौरान मौत हो गई| अमन हत्याकांड की जानकारी होते ही रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, एएसपी व सीओ के साथ खेमपुर गांव पहुंचे| जहां उन्होंने पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, साथ ही घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की|

About Post Author