रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
यूपी – उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू हो गई है। जिसको लेकर हमीरपुर जिले में आज शिक्षकों ने इस व्यवस्था का विरोध किया और कलेक्ट्रेट परिषद में धरना प्रदर्शन कर मुख्यालय की गलियों में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है। नई ऑनलाइन व्यवस्था के खिलाफ शिक्षकों में काफी नाराजगी देखने को मिली।
ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
हमीरपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने आज ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में हजारों की संख्या में पहुंचकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। ऑनलाइन व्यवस्था सहित अपनी मांगे पूरी करने को लेकर नारेबाजी की और सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया। अध्यापकों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो, आगे और प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में नेटवर्क नहीं आता जिस कारण उनकी ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पा रही है ऐसे में इस नई व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए, अनिकेत यादव, अंकराज त्रिवेदी,नेहा गुप्ता,सुमित सचान, रमाकांत पांडे,पुस्पलता,दीपक यादव,आशीष मिश्रा,मंगल, के साथ साथ समस्त शिक्षक संघ इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहा|
यह भी पढ़ें – आलिया भट्ट ने खास अंदाज़ में सासू मां को किया बर्थडे विश, पोस्ट शेयर कर नीतू कपूर पर लुटाया प्यार