हमीरपुर: हनी ट्रैप का शिकार हुए बेटे को नहीं मिल रहा न्याय, मृतक के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर जिले में बीती 1 जुलाई को एक युवक जो खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी, वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया था| पुलिस और मृतक के परिजन दोनों ही मौत का कारण जानने के लिए छान बीन में जुटे हुए थे, वहीं परिजनों ने एक ही परिवार के 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था, परिजनों से तहरीर मिलते ही पुलिस एक्शन  मोड पर आयी| जो पूरा मामला था कहीं न कहीं वो हनी ट्रैप जैसे मामले से जुड़ता नजर आ रहा था।

तमंचे से खुद केसिर पर गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या

दरअसल आपको बता दें कि हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में नेहा नर्सिंग होम के पास रहने वाला मोंटी सोनी नाम के युवक ने बीती 1 जुलाई को अपने ही घर के कमरे में अवैध तमंचे से खुद केसिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 2 जुलाई को मोंटी का वीडियो वायरल होता है जिसमें मृतक युवक मोंटी सोनी अपना आत्महत्या करने का कारण बताता है जहां वो 5 लोगों के नाम बताता, एक युवती द्वारा उसको प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी करके अपने परिवार के साथ मिल कर मृतक युवक मोंटी सोनी को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे उसके ऊपर पैसों के लिए दबाव बनाते थे ये जो पूरा मामला था यह हनी ट्रैप से जुड़ता जा रहा था, सुमेरपुर पुलिस लगातार ही मामले को दबाने में लगी थी।

मृतक के पिता ने लगाए आरोप 

जो सुमेरपुर पुलिस है वह लगातार इस मामले में लापरवाही करती चली आ रही मृतक के परिजनों द्वारा बार-बार उच्च अधिकारियों से फरियाद करने पर पुलिस ने आरोपी लड़की की पिता को तो पकड़ लिया लेकिन उसके परिवार के 5 लोग अभी भी फरार है, मृतक के पिता का आरोप है जो आरोपी परिवार वो राजनीतिक सह पाए हुए है| जिसके चलते पुलिस अपना काम सही से नहीं कर रही है, और साथ ही मृतक मोंटी के पिता ने बताया कि आरोपी परिवार की लोकेशन उन्होंने पुलिस को दी थी फिर भी पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता न लेते हुए कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है|

न्याय नहीं मिला तो वो धरने पर बैठेंगे परिजन 

आरोपी परिवार में सिर्फ पिता की ही गिरफ्तारी की गई बाकी के 5 लोग अभी पुलिस की पहुंच से दूर है| वहीं जो सुमेरपुर पुलिस है वो मृतक के परिजनों को हर बार बस आश्वासन ही देती चली आ रही है| मृतक के परिजनों ने बताया कि अगर उनको न्याय नहीं मिलता तो वो धरने पर बैठेंगे फिर भी अगर पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे|

About Post Author