रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुल के निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन और सरकार से पुल का निर्माण कराये जाने की गुहार लगाई है जिससे कि वे पुल के द्वारा बाँदा जिले में आसानी से पहुंच सकेंगे अभी उन्हें बाँदा जाने के लिए करीब 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पुल का निर्माण कराने से होगा क्षेत्र का विकास
मामला जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का है जहां पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बैजेमऊ गांव की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे हुए ज्ञापन में बताया है कि उनके गांव से बांदा जिले के साड़ी गांव संपर्क मार्ग में केन नदी में पुल का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है| इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी साथ ही इसके लिए स्थानीय व इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को करीब 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाये बिना ही बाँदा मुख्यालय पहुंच सकेंगे| वैसे भी बुंदेलखंड पहले से ही पिछड़ा हुआ क्षेत्र है और कई नदियों के कारण ये आवागमन के साधन न होने पर पिछड़ता जा रहा है | जिसके चलते यदि इस नदी में सरकार द्वारा पुल का निर्माण कराने से क्षेत्र का विकास भी होगा और लोगों के आवागमन के साधन सुगम हो जाएंगे।