रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
हल्द्वानी, आज सुबह देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में बारिश होने से अचानक ठण्ड बढ़ गई है। हरिद्वार में तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई हैं। वहीं दोपहर में हल्द्वानी में भी मौसम का रुख अचानक बदल गया और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश ने लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया। इधर भरी दोपहर में मौसम ऐसा लगने लगा मानो शाम के 7 बजे हों। मौसम का डरावना रूप देखकर जो जहां था वहीं थम गया। इधर उत्तरकाशी बादलों के आगोश में है और सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।
कल 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।