KNEWS DESK, कच्छ में बारिश ने भारी तबाही मचाई है जिसके बाद वहां के गांवो की बिजली बाधित है। इन गांवो में बारिश की तबाही के बाद अंधेरा बना हुआ है जिसके लिए पीजीवीसीएल बिजली बहाली के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
कच्छ में चक्रवात और भारी बारिश की तबाही के बाद लगभग 294 गांवो की बिजली आपूर्ति अभी भी बरकरार है। पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद कई गांवों में बिजली गुल हो गई थी क्योंकि सबस्टेशनों में पानी घुस जाने के कारण बिजली आपूर्ति काफी प्रभावित हो गई है। वहीं पश्चिम गुजरात में बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड यानी पीजीवीसीएल पर है। कंपनी के कर्मचारी सौराष्ट्र-कच्छ के गांवों में बिजली बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
बता दें कि पीजीवीसीएल अधिकारियों के मुताबिक, भुज, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में काफी नुकसान हुआ है। वहां सबसे ज्यादा बारिश हुई थी। वहीं पीजीवीसीएल अधिकारियों का कहना है कि सौराष्ट्र-कच्छ में बिजली बहाल करने के लिए 1200 टीम में 5,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। ये टीम तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।