KNEWS DESK.. गुजरात के जूनागढ़ में आज बड़ा हादसा हो गया है। 2 मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुचीं गई हैं और मलबे से लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं।
आपको बता दें कि गुजरात का जूनागढ़ जिला भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते जूनागढ़ में कड़ियावल इलाके में एक इमारत ढह गई। यह इमारत सब्जी मंडी के पास थी और इसके नीचे दुकानें भी काफी थीं। सब्जी मंडी के चलते यहां काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और मलबे में लोगों की तलाशी का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
समुद्र में ना जाने की दी गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने गुजरात के तट पर मछुआरों को 26 जुलाई तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। IMD की यह चेतावनी विशेष रूप से कच्छ के जखाऊ से सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव तक फैले गुजरात तट तक के लिए है।