रिपोर्ट – सुशील चौधरी
उत्तर प्रदेश – जीआरपी पुलिस को चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, मथुरा जीआरपी थाना एसएसआई संदीप तोमर के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस के द्वारा मथुरा जंक्शन से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के चोरी व गुम हुए 45 लाख रुपये की कीमत के लगभग 215 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन किए गए वापस
बता दें कि सीओ नजीबुल हुसैन नकवी, के द्वारा प्राप्त हुए मोबाइलों के संबंध में जानकारी दी गई| जीआरपी पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी मामलों में एक बड़ी सफलता हासिल की है| टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि लगभग 45 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन मथुरा जंक्शन से चोरी व गुम हुए थे और यात्रियों के द्वारा जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी| चोरी व गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए जीआरपी पुलिस के द्वारा कई टीम में लगाई गई थी, पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से यात्रियों के गुण व चोरी हुए मोबाइलों को विभिन्न शहरों से बरामद कर लिया है। जीआरपी सीओ नजीबुल हुसैन नकवी द्वारा बताया गया है कि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के चोरी व गुम हुए फोन बरामद करने के बाद आज मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन वापस किए गए हैं सीओ द्वारा बताया गया कि कुछ मोबाइल स्वामियों को सूचना दी गई है विभिन्न दूर शहरों के रहने वाले हैं।
MP व UP के यात्री पहुंचे मोबाइल लेने
मथुरा जंक्शन जीआरपी थाने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश व अन्य राज्य के यात्री का अपने मोबाइल लेने के लिए पहुंचे हैं जहां मध्य प्रदेश के रहने वाले संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि उनका मोबाइल ट्रेन में मथुरा आते समय करीब 1 साल पहले गुम हुआ था ,वही बनारस के रहने वाले वह हाल निवासी रजित तिवारी ने बताया कि उनका दिसंबर 2023 में ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल गुम हुआ, अलीगढ़ की रहने वाली माधुरी ने बताया कि उनका भी मोबाइल ट्रेन में सफर के दौरान गुम हुआ था और उन्हें मोबाइल मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं थी लेकिन मथुरा जीआरपी पुलिस ने उन्हें फोन पर उनका मोबाइल मिलने की सूचना दी तो उनके घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिसके बाद आज यहां पर आए यात्रियों ने अपने-अपने मोबाइल प्राप्त किया और उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली और जीआरपी पुलिस की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।